तूफान मेल न्यूज,बंजार।
नगर पंचायत बंजार में कान्हा डांस स्टूडियो चलाने वाले कान्हा छोटे- छोटे बच्चो को डांस सिखाते है। वहीं हिम जागृति मंच द्वारा उन्हें हिम आइकॉन अवार्ड से भी सम्मानित किया गया ।
कान्हा डांस स्टूडियो के एमडी और कोरियोग्राफर कान्हा है जिन्हे इससे पहले बहुत से अवार्ड द्वारा समानित किया जा चुका है , ।
जिसमें मोस्ट पॉपुलर अवार्ड कनाडा के सांसद द्वारा दिया गया। हिमाचल फिल्म एंटरटेनमेंट अवार्ड गोविंद सिंह ठाकुर( मिनिस्टर ऑफ एजुकेशन एंड लैंग्वेज एंड कल्चरल ऑफ हिमाचल) द्वारा सम्मानित किया गया है और भी बहुत से अवॉर्ड से नवाजा गाया है डांस हिमाचल डांस भी प्रतिस्पधा जीत चुके है ।
कान्हा को मिला हिम आइकॉन अवार्ड 2024
