तूफान मेल न्यूज,मनाली। पूर्व प्रधानमन्त्री अटल बिहारी वाजपेयी के प्रीणी गाँव में
प्रभु श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्या के शुभ अवसर पर प्रीणी गाँव वासियों ने देवता राम मंदिर प्रीणी में पूजा-पाठ भजन -कीर्तन का आयोजन किया है। इस शुभ अवसर पर सुत्रधार कला संगम के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दे कर सभी गाँव के लोगो को राम भगती में मस्त मगन कराया। इस शुभ अवसर पर में प्रीणी के सभी गाँववासियों और राम भगतों ने इस प्राण-प्रतिष्ग के अवसर पर शोभा बढ़कर पूण्य को प्राप्त किया।

सभी गाँववासियों गांव वासिया ने श्री राम और आपने देवी देवताओं से वर्षा और बर्फबारी आने की कामना की
पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर भी गाँववासियों के साथ भजन-कीर्तन के शुभ अवसर पर मस्त मगन हो गए
प्रीणी के सभी गाँव वासी
प्रीणी गाँव कमेटी के प्रधान शिवदयाल सचिव चुन्नी लाल, पूर्व प्रधान ठाकुर दास, सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल सिंह नेगी, गाँव कमेटी मेंबर पूर्ण चंद, दूनी चंद मान चंद, देवता जमदग्नि ऋषि के कारदार धर्म चंद व पुजारी प्यारे राम, प्रीणी नाग देवता के कारदार नरेश ठाकुर, पूर्व प्रधान कुंदन लाल, महिला मंडल पदमा देवी, महिला मंडल की सभी महिलाएं और
प्रीणी के सभी गांववासी मौजूद रहे
