तूफान मेल न्यूज,शिमला। भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं। लखनऊ में उतर प्रदेश के लोनिवि मंत्री जतिन प्रसाद ने उनका स्वागत किया। शनिवार दोपहर बाद विक्रमादित्य सिंह शिमला से दिल्ली गए। 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शिरकत करेंगे। राज्य की कांग्रेस सरकार के युवा मंत्री विक्रमादित्य सिंह को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया गया है।

इस बाबत विक्रमादित्य सार्वजनिक तौर पर कई बार कह चुके हैं कि मेरे पिता और हिमाचल प्रदेश के छह बार के मुख्यमंत्री दिवंगत वीरभद्र सिंह ने हमेशा देव समाज और सनातन धर्म को प्रदेश में बढ़ावा देने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इसे आगे लेकर जाने का मैं हरसंभव प्रयास कर रहा हूं।