तूफान मेल न्यूज,मनाली।
देखें वीडियो,,,,,,,,,,,,,,,,
पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी के गांव वासियों ने अपने गांव के चौक का नाम बदलकर श्री राम चौक रखा है। मनाली के समीप प्रीणी गांव बासियों ने प्रीणी चौक का नाम श्री राम चौक रखा । इस अवसर पर जमदग्नि ऋषि के पुजारी प्यारे राम द्वारा पूजा करके नामकरण किया गया। इस समरोह में प्रीणी राम मंदिर के पुजारी संगत राम,
गांव के प्रधान शिवदयाल सचिव चुन्नी लाल कमेटी के सभी मेंबर पूर्ण चंद, पूर्व प्रधान ठाकुर दास, दूनी चंद, मन चंद, सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल सिंह नेगी पूर्व प्रधान कुंदन लाल व प्रीणी के सभी गांववासी मौजूद रहे।