तुफान मेल न्युज, शिमला।
देखें वीडियो,,,
शिमला के सोलह मील में आज पांच मंजिला मकान देखते देखते जमीदोज हुआ है। जानकारी के अनुसार इस मकान के ध्वस्त होने से कोई जान माल का नुक्सान नही हुआ है। इस मकान के गिरने के बाद बालूगंज थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची है और हालात का जायजा लिया। बताया जा रहा है की प्लाट की कटिंग के दोरान पांच मंजिला मकान ताश के पतों की तरह एकदम गिरा। इस मकान को पहले से ही खाली करवा दिया था। लेकिन इस मकान के गि रने के कारण और भी साथ लगती मकानों को खतरा हो गया है।