तुफान मेल न्युज, कुल्लू।
देखें वीडियो,,,, ,,,,
जय श्री राम के जयकारों से गूंज उठा कुल्लू
रामशिला से ढालपुर तक निकाली गई शोभा यात्रा
हजारों लोगों ने लगाया श्री राम का जयकारा
कुल्लू
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में जहां सोमवार 22 जनवरी को भगवान श्री राम के मंदिर की प्रतिष्ठा समारोह को पूरा किया जाना है। तो वही इस प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरे देश में उत्सव का माहौल बना हुआ है। देशभर में जगह-जगह भगवान श्री राम का गुणगान किया जा रहा है। तो वही हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में भी शनिवार को भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। कुल्लू में विभिन्न धार्मिक संगठनों के द्वारा जिला कुल्लू के मुख्यालय रामशिला में पहले हनुमान मंदिर में भगवान श्री राम की पूजा अर्चना की गई और उसके बाद अखाड़ा बाजार, सरवरी होते हुए ढालपुर के प्रदर्शनी मैदान पहुंचे। इस दौरान बाल रूप में भगवान श्री राम, माता सीता और हनुमान की झांकी भी निकाली गई और हजारों लोगों ने भगवान श्री राम का आशीर्वाद भी ग्रहण किया। जगह-जगह पर इस शोभा यात्रा का स्थानीय लोगों के द्वारा स्वागत किया गया और प्रसाद के रूप में फल व मिठाई भी वितरित की गई। वहीं प्रदर्शनी मैदान में भी शोभायात्रा का समापन किया गया और हजारों लोगों ने भगवान श्री राम के मंदिर की प्रतिष्ठा समारोह में अपनी खुशी व्यक्त की।
बॉक्स
शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का कहना है कि आज सैकड़ो सालों के बाद अयोध्या में भगवान श्री राम का मंदिर बनकर तैयार हुआ है और पूरे देश में लोग इस बात की खुशी मना रहे हैं। ढालपुर में भी हजारों श्रद्धालुओं ने शोभा यात्रा निकाली और भगवान श्री राम का गुणगान किया। ऐसे में आने वाले समय में वह परिवार के साथ अयोध्या का रुख करेंगे और भगवान श्री राम के दर्शन करेंगे। श्रद्धालुओं का कहना है कि इस श्री राम मंदिर निर्माण के लिए हजारों लोगों ने कुर्बानियां दी है और आज उनकी कुर्बानियों भी रंग लाई है। अब अयोध्या भगवान श्री राम के दर्शनों के लिए पूरे विश्व में जाना जाएगा।