तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। दो दिन पहले शुभम चौधरी कनिष्ठ अभियन्ता जल शक्ति अनुभाग लगवैली उपमण्डल कुल्लू जिला कुल्लू के शिकायतपत्र पर पुलिस थाना कुल्लू में चोरी का अभियोग पंजीकृत हुआ था । शिकायतपत्र में मौका दड़का से 25 पानी की बड़ी पाईपें चोरी होना बतलाया गया था । पुलिस अधिक्षक साक्षी वर्मा कार्तिकेयन के कुशल दिशा निर्देशों से अभियोग का सफल अन्वेषण किया गया और प्रभारी थाना कुल्लू मुनीष राज शर्मा और उनकी टीम ने इन चोरी हुई 25 पाईपों को बरामद किया । इन पाईपों को चोरी करने में जिस गाड़ी का प्रयोग किया गया था, को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है । आरोपी की तलाश की जा रही है । अभियोग का अन्वेषण जारी है ।
