तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। ए.एन.टी.एफ. कूल्लू की टीम ने 810 ग्राम चरस के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जिसमें मुख्य आरक्षी विजय कुमार, मानक मुख्य आरक्षी अतुल शर्मा , आरक्षी दिनेश गीर , मानक मुख्य नितिश कुमार ,आरक्षी अशोक कुमार , महिला आरक्षी सपना तथा सरिता कुमारी शामिल थे जो बजौरा फोरलेन पुल के पास गश्त पर थे तभी एक व्यक्ति पीठू बैग उठाए हुए बजौरा फोरलेन पुल के नीचे से पैदल बजौरा की तरफ आ रहा था। उक्त व्यक्ति काफी डरा हुआ लग रहा था जिसे टीम ने रोका तथा उसे बताया कि वे पुलिस विभाग से हैं जिस पर वह बहुत ज्यादा घबरा गया तथा भागने की कोशिश करने लगा। जिस पर उसके पास कोई संदिग्ध वस्तु होने का शक हुआ तथा उसे पकड़कर उसके पीठु बैग की तलाशी ली जो बैग से कुल 810 ग्राम (पौना किलोग्राम) भांग/चरस बरामद हुई। जिस पर उपरोक्त व्यक्ति , नाम, अमर चंद सुपुत्र टेढा सिंह गांव व डाकघर सचानी तहसील भुंतर ज़िला कुल्लू व उम्र 44 वर्ष के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 के तहत पुलिस थाना भुंतर में अभियोग दर्ज किया गया तथा आरोपी अमर सिंह को मुक्दमा उपरोक्त में गिरफतार किया गया, जिसे आइंदा कल माननीय अदालत में पेश किया जाएगा। हेमराज वर्मा (डी.एस.पी.) ए.एन.टी.एफ. कूल्लू ने खबर की पुष्टि की है।
810 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
