तुफान मेल न्यूज, कुल्लू।

जिला कुल्लू के खराहल घाटी में बिजली महादेव रोपवे का अब एक बार फिर से विरोध शुरू हो गया है। बिजली महादेव मंदिर कमेटी ने इस बारे डीसी कुल्लू को एक बार फिर से ज्ञापन सौंपा और कहा है कि इस रोपवे को फिर से रद्द किया जाना चाहिए। वरना खराहल घाटी के ग्रामीण सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने से भी नहीं चूकेंगे। बिजली महादेव मंदिर कमेटी के सदस्यों ने इसी मुद्दे को लेकर ढालपुर में डीसी आशुतोष गर्ग के साथ मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा। कमेटी में शामिल पदाधिकारी का कहना है कि पहले इस बिजली महादेव रोपवे को रद्द किया गया था। लेकिन प्रदेश मंत्रिमंडल की कैबिनेट में फिर से इस रूप में को मंजूरी दी गई है। जो खराहल घाटी के लोगों को बिल्कुल भी मंजूर नहीं है।