तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।

सोशल वेलफेयर एसोसिएशन फ़ॉर आउटर सराज पीओपल का प्रतिनिधि मंडल जिला उपायुक्त कुल्लू से मिला, सभी सदस्यों ने उपायुक्त का एसोसिएशन के रजिस्टर करने हेतु गुलदस्ता देकर आभार व्यक्त किया और आउटर सराज भवन सरवरी में हर माह के पहले रविवार को बैठक करने की अनुमति माँगी। सदस्यों ने आऊटर सराज भवन में सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु आग्रह किया। इस दौरान मुख्य सलाहकार दलीप ठाकुर , महासचिव नरोत्तम चन्द, कोषाध्यक्ष हरीश शर्मा, सह सचिव मनोज कुमार, कार्यकारिणी सदस्य राज कुमार, राजू रांटा आदि उपस्थित रहे।