तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर पर अब विपक्ष ने सवाल दागना शुरू कर दिए हैं और उन्हें घेरना शुरू कर दिया है। भाजपा के बरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने सीपीएस सुंदर ठाकुर को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि हमारी सरकार के समय जिस हंस फाउंडेशन का वे विरोध करते थे आज उसी फाउंडेशन की मदद सरकार चलाने को ली जा रही है। यही नहीं हंस फाउंडेशन के द्वारा अस्पतालों को दी जा रही डायलसिस सुविधा का उदघाटन भी सीपीएस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीपीएस ने तो यहां तक बयान दिया था कि हंस फाउंडेशन को पूरे प्रदेश में मुफ्त सुविधाएं प्रदान कर रहा है और यह भी हमारे समय में शुरू हुआ था,इसीलिए हमने अपनी सरकार के दौरान हंस फाउंडेशन को अस्पताल बनाने के लिए पतलीकूहल में जगह दी है ताकि लोगों को आधुनिक सुविधा मिल सके लेकिन कांग्रेस सरकार खासकर सीपीएस सुंदर ठाकुर ने इसका विरोध किया था और यहां तक कहा था कि उनकी सरकार आने पर अस्पताल की जमीन निरस्त की जाएगी। उन्होंने कहा कि आज हमारे द्वारा शुरू करवाए कार्यों के उदघाटन सीपीएस कर रहे हैं। गौर रहे कि हाल ही में कुल्लू अस्पताल में शुरू हुई मुफ्त डायलासिस का शुभारंभ सीपीएस सुंदर ठाकुर ने किया और यह सुविधा हंस फाउंडेशन द्वारा दी जा रही है। जबकि चुनाव समय में सीपीएस सुंदर ठाकुर व कांग्रेस ने हंस फाउंडेशन को चुनावी मुद्दा बनाया था और भाजपा पर कई आरोप लगाए थे कि उन्हें हंस फाउंडेशन डुनेशन दे रही है। लेकिन सत्ता में आते ही सीपीएस व कांग्रेस हंस फाउंडेशन के आगे नतमस्तक हुई है।
सीपीएस सुंदर ठाकुर पर उठे सवाल,जिस फाउंडेशन का करते थे विरोध उसी से ली जा रही सरकार चलाने को मदद
