संघ ने डाक्टरों को पहले की तर्ज पर एनपीए देने की मांग उठाया
तूफान मेल न्यूज,केलांग।
डा. मोहन को लाहुल स्पीति चिकित्सा अधिकारी संघ का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। ऑनलाइन माध्यम से नए पदाधिकारियों का चयन किया गया। डा. धीरज बंसल को उपाध्यक्ष और डा. छेवांग तोबगे को महासचिव की जिमेदारी सौंपी गई है। डा. धीरज बंसल ने बताया कि डा. ओशिन ठाकुर को संयुक्त सचिव, डा. राम सिंह कैशियर, डा. तरुण शर्मा प्रेस सचिव, डा. स्वर्ण शालाख चंदेल स्टेट चीफ एग्जीक्यूटिव मेंबर और डा. अराणयेका जसवाल को डिस्ट्रिक्ट चीफ एग्जीक्यूटिव मेंबर मनोनीत किया गया है। मेडिकल ऑफिसर एसोसिशन ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि डॉक्टरों को पहले की तरह नॉन प्रैक्टिस एलाउंस की सुविधा दी जाए। संघ ने मांग करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग के प्रशासनिक पदों में डॉक्टरों को तब्बजो दी जाए। इसके अलावा संघ ने 4-9-14 का लाभ दिए जाने की मांग की है। मेडिकल ऑफिसर संघ ने सेवानिवृति के बाद डॉक्टरों को एक्सटेंशन दिए जाने का विरोध किया है। वहीं संघ ने समय पर डॉक्टरों को प्रोमोशन दिए जाने की मांग की है।
डा. मोहन बने लाहुल स्पीती मेडिकल ऑफिसर संघ के अध्यक्ष
