तूफान मेल न्यूज,मनाली।
देखें वीडियो,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
संक्रांति के सुअवसर पर मनाली फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले निर्माता निर्देशक कुंदन लाल ने एक नई शानदार एल्बम रिलीज़ की है।
“गीत जाचा लगी म्हारे कुल्लू देशा”
इस गीत को गाया है। हिमाचल के जाने-माने सुप्रसिद्ध लोक गायक धर्मेंद्र शर्मा ने जब कि इस गीत में संगीत दिया है राग स्टूडियो राजेन्द्र आचार्य जॉनी ने यह गीत लिखा है केवल शायर ने और वीडियो को फिल्माया है।

डी आर ठाकुर देसी चैनल कुल्लू ने इस एल्बम के निर्माता निर्देशक कुंदन लाल का कहना है कि हमारे पहले के गीत “घौर पौऊ तेरा झुरिये, रमेश ठाकुर द्वारा गाया गीत और “सुपने न ऐंदा, सुदर्शन ठाकुर के गाया हुए गीतों को दर्शकों ने काफी सराहा है। निर्माता निर्देशक कुंदन लाल ने कहा कि मनाली प्रोडक्शन “जाचा लगी म्हारे कुल्लू देशा” द्वारा बनाई गई यह एल्बम भी दर्शकों को काफी पसंद आएगी ।