तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। सांसद प्रतिभा सिंह ने बंजार विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न कार्यों के लिए 10 लाख रुपए की धनराशि जारी की है।

बंजार विधानसभा क्षेत्र की गाड़ापारली पंचायत में झिलूवाह से थाचन सड़क मार्ग निर्माण के लिए दो लाख रुपए की धनराशि दी है। यह धन राशि लोकनिर्माण विभाग में पहुंच चुकी है। इसके अतिरिक्त शेंशर पंचायत के मनाहरा गांव में खेल मैदान निर्माण को भी दो लाख रुपए की धनराशि जारी की गई है। यह धन राशि खंड विकास अधिकारी बंजार को पहुंच चुकी है। जबकि गोही पंचायत के गोही गांव में 3 लाख रुपए की लागत से कम्युनिटी हाल का निर्माण होगा इसकी धनराशि भी सांसद प्रतिभा सिंह ने जारी करते हुए खंड विकास अधिकारी बंजार को भेजी है। उधर तलाड़ा पंचायत में निचली पनवी से उपरली पनवी के लिए जीप योग्य सड़क निर्माण को एक लाख रुपए की धनराशि जारी की गई है यह राशि भी खंड विकास अधिकारी बंजार के माध्यम से खर्च होगी। वहीं सुचेहन पंचायत के ग्राउंड निर्माण को दो लाख की धनराशि जारी की गई है। यह धनराशि भी बीडीओ बंजार के माध्यम से खर्च होगी। सांसद प्रतिभा सिंह ने अपने दौरे के दौरान यह घोषणाएं की थी और अब घोषणाओं को पूरा करते हुए धनराशि जारी कर दी है। इससे पहले भी प्रतिभा सिंह बंजार के विकास के लिए लाखों रुपए जारी कर चुकी है।