तुफान मेल न्युज, मनाली।
कुल्लू जिला के मनाली पुलिस द्वारा पुलिस टीम ने समाहण बाजार में गश्त के दौरान एक युवती के कव्जा से 6.54 ग्राम हेरोइन/ चिट्टा बरामद किया है ।

आरोपी के विरुद्ध थाना मनाली में मादक पदार्थ अधीनियम के तहत अभियोग दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है । आरोपीया को आज अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमान्ड हासिल किया जाएगा । आगामी अन्वेषण ज़ारी है।