तुफान मेल न्युज,आनी।।
राधे राधे वेटरनरी फार्मासिस्ट प्रशिक्षण संस्थान में शुक्रबार को लोहडी पर्व धूमधाम से मनाया गया. जिसमें संस्थान के प्रशिक्षु छात्राओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया।

इस कार्यक्रम में संस्थान के चेयरमैन डाक्टर मुकेश शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की । उन्होंने छात्रों को लोहडी पर्व की बधाई दी और कहा कि संस्थान का मुख्य उद्देश्य प्रशिक्षु छात्र का चहुंमुखी विकास करवाना है।

इस उद्देश्य हेतु संस्थान समय अनुसार विभिन्न गतिविधियों में बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित करवाता है। संस्थान में लोहड़ी व मकर सक्रांति पर्व के उपलक्ष्य पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियां करवाई गई और लोहड़ी के पर्व को धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर सबसे पहले आग जलाकर सभी अध्यापक व कर्मचारी वर्ग द्वारा पूजा अर्चना की गई। उसके बाद सभी ने आपस में मिठाई. रेवड़ी. मूंगफली बांटकर लोहड़ी की खुशी को साँझा किया। वहीँ अध्यापक वर्ग व प्रशिक्षुओं ने इस मौके पर नृत्य व नाटी डालकर पर्व को धूमधाम से मनाया। संस्थान के प्रबंध निदेशक डा. मुकेश कुमार शर्मा ने अपने संबोधन में प्राचीन संस्कृति को सजोए रखने का संदेश दिया। जबकि संस्थान के प्रोफेसर डा० निशु चौहान ने अपने वक्तव्य में कहा कि इस तरह की गतिविधियों में छात्र-छात्रों को भाग लेना चाहिए। जिससे प्रशिक्षु का चहुंमुखी विकास होगा। उन्होंने राधे राधे परिवार को बधाई दी। इस अवसर पर संस्थान के आशू. अंचल सैनी. सुरेंद्र. सरिता. बविता तथा प्रबन्ध निदेशिका सरोज शर्मा सहित समस्त स्टाफ् मौजूद रहा।