तुफान मेल न्युज,कुल्लू।।
कुल्लू ज़िला के हिमरी नाले में बन रहे डेढ़ मेगावाट के शील हाइड्रो प्रोजेक्ट के विरोध में क्षेत्र की तीन पंचायतों के लोगों ने विरोध किया।

एसडीएम क़ुल्लू विकास शुक्ला, वन विभाग, लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति, बागबानी व खनन विभाग के अधिकारियों के साथ क्षेत्र में ज्वाईंट इंस्पेक्शन के लिए पहुंचे थे। जन प्रतिनिधियों, स्थानीय लोगों और प्रोजेक्ट प्रबंधन के अधिकारियों के साथ प्रोजेक्ट को लेकर बातचीत की और लोगों का पक्ष सुना और रिपोर्ट तैयार की।