तुफान मेल न्युज, बिलासपुर।
हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के पुलिस थाना शाहतलाई के तहत एक गांव की युवती के साथ व्यक्ति द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।

बता दें युवती मानसिक रूप से अक्षम है। पीड़िता के भाई ने इस बाबत पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं शिकायतकर्ता के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता युवती के भाई ने बताया कि मंगलवार सुबह रोजाना की तरह उसने खाना बनाया और वह गाय को रोटी देने के लिए चला गया। इस दौरान वह अपनी बहन को रसोईघर में छोड़ गया था। उसने बताया कि जब वह घर वापस आया तो उसने देखा कि उसकी बहन रसोईघर में मौजूद नहीं थी। इसी बीच घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर खेतों में उसे बहन की आवाज सुनाई दी।उसने देखा कि खेत में उसकी बहन के साथ एक व्यक्ति जोर जबरदस्ती कर रहा था। जब तक उसका भाई वहां पहुँचता तब तक व्यक्ति वहां से भाग गया था। पीड़िता के भाई ने बताया कि उसके माता-पिता का स्वर्गवास हो गया है तथा उसकी 2 बहनें हैं। एक बहन की शादी हो गई है तथा दूसरी बहन 60 प्रतिशत मानसिक रूप से अक्षम है। डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने मामले की पुष्टि की है।