तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। विजिलेंस की टीम कुल्लू ने रंगे हाथों एनएचएआई का एक इंजीनियर दबोचा है।

बताया जा रहा है कि उक्त इंजीनियर की काफी शिकायतें थी और रिश्वत लेकर काम करता था। इसी तरह किसी काम की एवज में वह रिश्वत ले रहा था और विजिलेंस ने शिकायतकर्ता के आधार पर जाल बिछाकर उसे रंगें हाथों पकड़ा।
विजिलेंस ने रंगे हाथों दबोचा एनएचएआई का इंजीनियर तुफान मेल न्युज, कुल्लू।
विजिलेंस की टीम कुल्लू ने रंगे हाथों एनएचएआई का एक इंजीनियर दबोचा है। बताया जा रहा है कि उक्त इंजीनियर की काफी शिकायतें थी और रिश्वत लेकर काम करता था। इसी तरह किसी काम की एवज में वह रिश्वत ले रहा था और विजिलेंस ने शिकायतकर्ता के आधार पर जाल बिछाकर उसे रंगें हाथों पकड़ा। डीएसपी अजय ने बताया कि उक्त इंजीनियर की काफी समय से शिकायत थी कि वह लोगों से काम करने की एवज में रिश्वत लेता है। इसी क्रम में इंजीनियर ने एक व्यक्ति से एनओसी देने की एवज में 50 हजार की मांग कर डाली। उक्त व्यक्ति ने विजिलेंस को शिकायत की और विजिलेंस की टीम ने जाल विछाकर उसे धर दबोचा। एनओसी एनएचएआई से भूमि मालिक को फोरलेन से उसके घर तक सड़क बनाने की थी। इस खबर के बाद एनएचएआई में हड़कंप का माहौल मच गया है और अब आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा और कोर्ट से पुलिस रिमांड की डिमांड की जाएगी। उधर सूत्र बताते हैं कि यह सिलसिला काफी समय से चला था और उक्त इंजीनियर विहार का रहने बाला था।