तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। तूफान मेल न्यूज ने एक और लापता महिला को ढूंढ निकाला है।

खराहल घाटी के यशपाल शर्मा ने बुजुर्ग महिला का लापता होने का समाचार को पढ़ा और उनकी नजर एक ऐसी महिला पर पड़ी जो घाटी के बारी पधरु में घूम रही थी। यशपाल ने बुजुर्ग महिला को अपने वहां बिठाया और उसकी जांच शुरू की।

तूफान मेल न्यूज से बात करते हुए उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षित है और वह घुमते-घूमते यहां पहुंच गई थी। जैसे ही यशपाल का फोन आया कि लापता बुजुर्ग महिला सुरक्षित है और उनके गांव में हैं तो परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। परिजन प्रेस क्लब कुल्लू में सीसीटीवी कैमरे में देख रहे थे कि उनकी बुजुर्ग महिला कहां गई।
