तुफान मेल न्युज, सिरमौर।
जिला सिरमौर में शिलाई ग्राम पंचायत हलाहाँ में एक 11 वर्षीय छात्र की तेज बुखार की चपेट में आने से मौत हो गई। 11 वर्षीय विहान पुत्र गोपाल निवासी हलाहाँ की मौत से परिजनों के साथ-साथ शिक्षक व सहपाठी सदमे में हैं।

विहान छटी कक्षा का छात्र था, जो पढ़ाई के साथ- साथ खेलकूद गतिविधियों में भी अग्रिम रहा हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह विहान को तेज बुखार हो जाने के कारण शिलाई लाया गया। इस दौरान जब परिजनों ने उसे शिलाई बस स्टैंड पर बस से उतारा तो उसे ज्यादा तकलीफ होने लगी और वह बेहोश गया। जिसके बाद परिजन उसे बेसुध हालत में अस्पताल ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी अजय पाठक ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि कौन सा बुखार था, यह नहीं बताया जा सकता। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि बच्चो और बुजुर्गो को ठंड से बचाए। ठंडी चीजों का सेवन न करें, बीमार होने पर रोगी को तुरंत अस्पताल लाए।