तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। कुल्लू में आयोजित कांग्रेस की बैठक से पत्रकारों को बाहर का रास्ता दिखाया गया। पहले सुवह 10:29 बजे मैसेज आता है कि कांग्रेस की बैठक 12 बजे हरमिटेज में आयोजित हो रही है और सभी पत्रकार इसकी कबरेज के लिए सादर आमंत्रित है।

जब पत्रकार कबरेज के लिए पहुंचे तो उन्हें कहा गया कि यह पार्टी की पर्सनल बैठक है कृपया पत्रकार कबरेज न करें। इस पर पत्रकारों ने नाराजगी जाहिर की है कि पहले कबरेज के लिए आमंत्रण भेजा और बाद में बाहर का रास्ता दिखाया। वहीं पत्रकारों के पास जो खबर पहुंची है उसमें छानकर यही सामने आया है कि कांग्रेस नाराज है कि सुंदर ठाकुर को कैबिनेट में जगह नहीं दी। इसके बाद सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया कि सुंदर ठाकुर को कैबिनेट में स्थान दिया जाए। गौर रहे कि सुंदर ठाकुर को सरकार ने सीपीएस बनाया था लेकिन हाईकोर्ट ने सीपीएस की सभी शक्तियां छीन ली है।