तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। कुल्लू से सुंदर सिंह ठाकुर को कैबिनेट मंत्री बनाया जाए,इसको लेकर कुल्लू कांग्रेस ने प्रस्ताव पास किया है।

ताकि मंडी संसदीय क्षेत्र के कुल्लू,लाहुल-स्पीति,मंडी को प्रतिनिधित्व मिल सके। आज कुल्लू के फोरेस्ट रेस्ट हाउस में ब्लॉक कांग्रेस कुल्लू की बैठक हुई। इस बैठक में सभी कांग्रेसी निराश दिखे कि कुल्लू को किसी भी तरह का नेतृत्व सरकार में नहीं दिया गया है।

जबकि आज से पहले चाहे कांग्रेस सरकार हो या फिर भाजपा कुल्लू जिला को मंत्रिमंडल में जगह मिलती रही है। इस बार न तो मंडी जिला,न ही कुल्लू लाहुल-स्पीति जिला को मंत्रिमंडल में जगह मिली है। इसलिए इस बैठक में कुल्लू कांग्रेस ने सर्व सम्मति से प्रस्ताव पास किया है कि सुंदर ठाकुर को कैबिनेट में मंत्री बनाया जाए।