तूफान मेल न्यूज,बंजार।

बंजार के पलदी क्षेत्र में लोहड़ी क्रिकेट कप का आयोजन किया जा रहा है।राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थाटीबीड़ के परिसर मेंमैच बेंगा ब्यॉज और यंगिस्तान टीम के बीच खेला गया।
इसमें यंगिस्तान की टीम विजेता रही और सेमी फाइनल में प्रवेश किया। इस दौरान बंजार कांग्रेस के सोशल मीडिया प्रभारी नीरज शर्मा मुख्यातिथि रहे।मुख्यातिथि नीरज शर्मा ने कहा कि युवक मंडल भगवती पटोला व शेष करथा वासुकी संयुक्त रूप से लोहड़ी क्रिकेट कप करवा रहे हैं, जो सराहनीय पहल है।