तूफान मेल न्यूज,बद्दी। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के बद्दी में मानपुरा थाना प्रभारी ललित कुमार को विजिलेंस ने 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। पुलिस ने रिश्वत की राशि के साथ थाना प्रभारी को गिरफ्तार कर लिया है। 24 घंटे के भीतर आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा। हाल ही में मानपुरा में तैनात हुए थाना प्रभारी ललित कुमार ने थाने में माइनिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज था। वह खुद इसकी जांच कर रहे थे। थाना प्रभारी इस मामले को खत्म के लिए आरोपी से 20 हजार रुपये की मांग कर रहा था। इसी बीच मामला चुपचाप से विजिलेंस को दिया गया और विजिलेंस ने जाल विछाकर SHO को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
20 हजार रिश्वत लेते SHO गिरफ्तार
