तुफान मेल न्युज,शिमला।।
हिमाचल प्रदेश में जनवरी का महीना शुष्क रहेगा। इस महीने में बारिश और बर्फ़बारी होना ना के बराबर है। शिमला मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि इस वर्ष प्रदेश में 2007 की जनवरी जैसे हालात बन रहे हैं। उनका कहना है कि जनवरी में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना बहुत कम है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार उत्तरी ध्रुव और भूमध्य सागरीय क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र बनने से पश्चिमी विक्षोभ कमजोर हो गया है।
किन्नौर, लाहौल-स्पीति, चंबा, कुल्लू और शिमला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी के आसार हैं। मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, कांगड़ा, हमीरपुर सहित सोलन, सिरमौर और मंडी के कई क्षेत्रों में कोहरा पड़ना जारी रहेगा।