तुफान मेल न्युज, बीबीएन।
हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में नशे के खिलाफ छेड़े अभियान के तहत पुलिस ने कालुझिंडा स्थित शिक्षा कुंज के पास से दो प्रवासी नशा तस्क रों को गांजे की खेप सहित पकड़ा । पुलिस ने आरोपी तस्क रों के हवाले से 5.779 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पड़ताल कर रही है कि नशे की खेप कहां से लाई गई और इसे कहां पहुंचाया जाना था।
दो प्रवासियों से 5.779 किलोग्राम गांजा किया बरामद
