तूफान मेल न्यूज,शिमला।हिमाचल प्रदेश के शिमला में बड़ा हादसा हुआ है जहां कार नाले में गिरी और इस घटना में दो दंपति की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना जुब्बल उपमंडल के नंदपुर संपर्क मार्ग पर चिंग कैंची के समीप एक कार नाले में जा गिरी। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।डीएसपी रोहड़ू रविंद्र नेगी ने बताया कि हादसा मंगलवार दोपहर करीब 1:30 बजे हुआ। जब कार एचपी 39ए 0875 नंदपुर संपर्क मार्ग पर शलाड़ गांव की ओर जा रही थी।
गाड़ी में चार लोग सवार थे। चारों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान मनीष (42) पुत्र भागमल गांव नंदपुर, मनीष की पत्नी अंजना (38), जगत राम (70) निवासी पुराना जुब्बल, जगत राम की पत्नी विमला (60) के रूप में हुई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से शव खाई से निकाले। प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को फौरी राहत दी गई है।
दर्दनाक हादसा: कार नाले में गिरी ,दो दंपति की मौके पर मौत
