स्टेट अवार्ड प्राप्त प्रधानाचार्य अमर चौहान तथा प्रवक्ता कुंदन शर्मा का भी हुआ चयन
तूफान मेल न्यूज,आनी:- समग्र शिक्षा अभियान के सौजन्य से एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश के कक्षा दसवीं के उच्च मेरिट प्राप्त विद्यार्थी तथा एनएसएस और एनसीसी के उत्कृष्ट स्वयंसेवी 20 जनवरी से 7 फरवरी तक दो ग्रुप में केरल तथा कन्याकुमारी शैक्षिक भ्रमण पर जाएंगे। एक भारत श्रेष्ठ भारत प्रभारी डाइट कुल्लू जीत राणा ने बताया कि जिला कुल्लू से चयनित कुल 18 विद्यार्थियों में से 4 विद्यार्थियों का चयन राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी से हुआ है । जिनमें कक्षा 10+1 से ख्याति शर्मा तथा नैंसी ठाकुर का चयन मेरिट आधार पर . कक्षा 10 वीं से काव्यान्श शर्मा का चयन एनसीसी तथा कक्षा 10+2 से तमन्ना ठाकुर का चयन एनएसएस के आधार पर हुआ है ।
जिला कुल्लू से इस भ्रमण के लिए दो शिक्षकों का चयन हुआ है । इनमें पाठशाला के राज्य शिक्षक पुरस्कार विजेता अमर चन्द चौहान तथा प्रवक्ता कुन्दन शर्मा का चयन राज्य स्तर से उक्त शैक्षिक भ्रमण के लिए उत्कृष्ट शैक्षणिक तथा सेवा अनुभव के आधार पर हुआ है । एसएमसी अध्यक्ष राम कृष्ण ठाकुर व कार्यकारिणी सहित पाठशाला के सभी अध्यापकों ने शैक्षणिक भ्रमण के लिए चयनित पाठशाला के प्रधानाचार्य . प्रवक्ता कुंदन शर्मा तथा विद्यार्थियों को बधाई दी है । उन्होंने कहा कि यह चयन पाठशाला के लिए गौरव की बात है।
आदर्श विद्यालय आनी के चार विद्यार्थी शैक्षणिक भ्रमण पर जाएंगे केरल और कन्याकुमारी
