तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।छठे स्थापना दिवस मनाने के लिए सहभागिता टीम तैयार है।उपरोक्त कथन टीम सहभागिता के राज्य निदेशक बीजू हिमदल नें टीम सहभागिता के राज्य स्तरीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहे । उन्होंने कहा कि आज की बैठक में एक तरफ़ जहां गत वर्ष के कार्यों पर चर्चा परिचर्चा की गई वहीं 28 फरवरी के स्थापना दिवस समारोह को धूम धाम से मनाने के लिए योजना भी बनाई गई । बता दें कि नशे और अन्य सामाजिक कार्यों के उपर छह साल से काम कर रही हिमाचल प्रदेश की संस्था सहभागिता ने बीते रविवार को इस वर्ष की अपनी पहली सामान्य सदन की बैठक कुल्लू के जिला ग्रामीण विकास प्राधिकरण के सम्मेलन कक्ष में की। इस बैठक में मुख्यत: टीम सहभागिता कुल्लू,मंडी,लाहौल-स्पीती,चंबा एवं हमीरपुर के सदस्य मौजूद रहे साथ ही हिमाचल के दूसरे जिलों के सदस्य इस बैठक में गूगल मीट के माध्यम से जुड़े। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य सहभागिता संस्था का छठा स्थापना दिवस था जोकि प्रतिवर्ष 28 फरवरी को संस्था के द्वारा मनाया जाता है। इस बार सहभागिता अपना छठा स्थापना दिवस मनाएगी। बैठक की शुरुआत सहभागिता राज्य प्रोजेक्ट प्रमुख पूर्ण चंद द्वारा सभी सदस्यों के स्वागत के साथ हुई। उसके बाद संस्था के राज्य उपाध्यक्ष राज सिंघानिया तथा सभी पुराने सदस्यों ने अपना अनुभव नए सदस्यों के साथ साझा किया। सहभागिता कुल्लू की संयुक्त सचिव नेहा शर्मा द्वारा सभी के समक्ष बीते वर्ष की रिपोर्ट रखी गई। संस्था के राज्य सलाहकार सदस्य तुले राम ने सभी सदस्यों को आशीर्वाद दिया और सबका मनोबल बढ़ाया। बैठक का संचालन नेहा शर्मा द्वारा किया गया।
छठे स्थापना दिवस मनाने के लिए तैयार सहभागिता:बीजू
