तुफान मेल न्युज,बिलासपुर। जिला बिलासपुर में दो आरोपियों द्वारा नौकरी दिलाने के लिए तंत्र-मंत्र करने के नाम पर 2 युवतियों के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। कांगड़ा निवासी पीड़िता युवती ने इस बाबत झंडूता पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं शिकायतकर्ता के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता युवती ने बताया कि वह बिलासपुर में अपनी एक दोस्त के साथ किराए का कमरा लेकर रहती है। पीड़िता ने बताया कि विक्की नाम के एक लड़के ने उन दोनों को तंत्र-मंत्र के सहारे नौकरी लगाने के झांसा दिया।
युवक की बात सुनकर दोनों युवतियां आरोपी की बातों में आ गई। जिसके बाद आरोपी अपने एक दोस्त सुनील के साथ दोनों युवतियों को अपनी गाड़ी में फोरलेन पर मंडी-भराड़ी की तरफ ले गया। आरोपी ने युवतियों से कहा कि झील किनारे चलो वह वहां तंत्र-मंत्र करेगा।
इस दौरान पहले सुनील सहेली को झील किनारे ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। जिसके बाद दूसरी युवती के साथ भी इस वारदात को अंजाम दिया गया। डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने खबर की पुष्टि की है।