Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज,मनाली।
विंटर कार्निवाल की चौथी सांस्कृतिक संध्या में कुमार साहिल ने दर्शकों की खूब नचाया। उन्होंने अनेकों गाने गाकर दर्शकों का मनोरंजन किया। उन्होंने पहाड़ी, पंजाबी व फ़िल्मी गाने गाकर दर्शकों को नचाया। कुमार साहिल ने
अपना बना ले पिया, दिल के शहर में, ओम देवा देवा हो देवा देवा, शामें रंग सी, आके बाहों में भर ले, आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे सब जवान पर, बदन पे सितारे लपेटे हुए जाने तम्मना किधर जा रही हो जरा पास आओ, बदन पे सितारे लपेटे हुए, कजरा मुब्बत वाला अखियों में ऐसा डाला, जीने मेरा दिल लुटेया जीने मेनू मार सुटेया, कुड़ी कड के कालेजा ले गई। दम घुटकू मेरा जुगनू जी, घर से तैयार होके किथे चलेओ, ऐसा गराएँ देया लम्बरा हो, नाच मेरी घुँघरिये इसा ढोलकी ताना हो, लछी लछी लोग गलांदे, तारे गिन गिन नाच जैसे अनेकों गाने गाकर दर्शकों को नचाया। इससे पहले शेष राम शनागी ने अनेकों धार्मिक गाने गाकर माहौल भक्तिमय कर दिया। दीपिका ने खामोशी तेरी मेरी, हंस राज ने ठंडी ठंडी हवा चलदी, भीम सिंह ने धारा रा नजारा साऊना, केएमएस ने तेरा मेरा प्यार अड़िये बचपने रा, प्रकाश ने अहसान मेरे दिल पे, रंजना ने काला डोरया गुंडे नाला अडया छोटा देवर भावी नाल लड़ियां, कुशल ने बिलुए बुरा आया जमाना, गोपाल चौधरी ने भेड़ें सेटू पत्थरू, सभी आगे सूट बडिया रे मजनूं बढ़िया रे गाने गाकर पर्यटकों का मनोरंजन किया।
चौथी सांस्कृतिक संध्या में मंत्री राजेश धर्माणि मुख्य अतिथि पहुंचे। उन्होंने मनाली वासियों को कार्निवाल की बधाई दी। इस बीच मंत्री ने भी स्टेज में नाचने का आनंद लिया। मंत्री ने बैडमिंटन, बास्केटबाल, व वालीबाल के विजेताओं को सम्मानित किया। इससे पहले कार्निवाल कमेटी की ओर से विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने स्मृति चिन्ह भेंटकर मंत्री को सम्मनित किया।