वायस ओफ कार्निवाल के अगले राउंड में पहुंचे 15 प्रतिभागी
तूफान मेल न्यूज,मनाली
तीसरी सांस्कृतिक संध्या के स्टार नाईट रहे राजीव थापा ने
लाई भी न गई ते निभाई भी गई गाने से अपने कार्यक्रम की शुरुआत की। जाए जाए एक बार फिर न आए जवानी, जीने के हैं चार दिन बाकी है बेकार दिन, सावन में लग गई आग दिल मेरा, आज न सोया सारी रात जैसे गाने गाकर दर्शकों को नचाया। उन्होंने अंत मे दमा रो दम मिट जाए गम व तुझे लागे न नजरिया गाना गाकर तीसरी सांस्कृतिक संध्या का समापन किया।

अंत मे ओ छोरा गंगा किनारे वाला, मैं जट पगला दीवाना इतनी सी बात पे न जाना, चलते चलते अलविदा न कहना गाने गाकर दर्शकों को नचाया। इससे पहले स्टार कलाकर ऐसी भारद्वाज ने मुवे लगा तेरे दंदे रा चाव, पता पानो रे हो मेरी जानिए, दाने आगे चाय री दुकान सीमा रानिये, ओ लड़की आंख मारे, जीने के हैं चार दिन बाकी है बेकार दिन, तू लगावे जो लिपस्टिक, तेरी आज्ञा का जो काजल,लाल चिड़िये हो लाल चिड़िये जैसे मशहूर गाने गकर दर्शकों को नचाया। इस कार्यक्रम से पहले वायस ओफ कार्निवाल की प्रतियोगिता आटोजित हुई। इस प्रतियोगिता में 15 कलाकारों ने मनु रंग शाला के दर्शकों को नचाया।
बॉक्स
वॉयस ऑफ कार्निवाल में टॉप 15 में पहुंचे प्रतिभागी :
विंटर कार्निवाल में चल रही वॉयस ऑफ कार्निवाल में 25 प्रतिभागियों में से अब 15 प्रतिभागी टॉप 15 में हैं। जिनमें दीपक चौहान, गुलशन, लक्ष्मी ठाकुर, कुणाल सूद, रवि शांडिल, हरीश ठाकुर, अमित ठाकुर, आस्था, संजय पुजारी, स्मृति, शैलेष, विवेक मौर्य, तरुण कौशल, लकी, करिश्मा ठाकुर शामिल हैं।