तुफान मेल न्युज,कुल्लू
जिला कुल्लू में सैंज लारजी सड़क के तहत तरेड़ा में एक सड़क हादसा पेश आया है। जहां एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से लुढ़क कर खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार दो लोग घायल हुए हैं। एक घायल की पहचान टेक राम गांव जिल्ली बंजार कुल्लू के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों युवक कार में सवार होकर सैंज से औट की ओर आ रहे थे। इसी दौरान सैंज लारजी मार्ग पर तरेड़ा के पास पहुंचते ही चालक वाहन से संतुलन खो बैठा और कार अनियंत्रित होकर करीब 100 फीट नीचे गिर गई। जब गाड़ी खाई की ओर लुढ़कने लगी तो दोनों युवकों ने छलांग लगा दी। इससे दोनों की जान बच गई लेकिन गाड़ी पूरी तरह से खत्म हो गई।
हादसे में दोनों युवक घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैंज में ले जाया गया। जहां से उन्हें कुल्लू अस्पताल रेफर किया गया। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू की। एसपी साक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि की है।