विंटर कार्निवाल में हो रही है पुरातन धुनों की स्पर्धा
तूफान मेल न्यूज,मनाली। मनु रंगशाला में जहां देश-विदेश की संस्कृति से लोग रू-ब-रू हो रहे है, तो वहीं मनाली के माल पर कुल्लवी नाटी की धूम मची है। रोजाना यहां कुल्लू जिला से आए सांस्कृतिक दल अपनी प्रस्तुति दे रहे है। वाद्ययंत्रों की धुन पर पारंपारिक वेशभूषा में सजे कुल्लू के कलाकार सैलानियों का खूब मनोरंजन करवा रह है। यहां पर विंटर कार्निवाल के दौरान आयोजित वाद्ययंत्र स्पर्धा करवाई जा रही है। कार्निवाल कमेटी द्वारा प्रथम आने वाले ग्रुप को उचित इनाम भी दिया जा रहा है। सुबह के समय ढोल-नगाड़ा,शहनाई, करनाल व नरसिंगों की धुन पर यह बजंतरी मनाली माल पर अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे है। इस सुरीली वाद्ययंत्र की धुन से मनाली का माहौल देवमय हो गया है। गौर रहे कि कुल्लू के वाद्ययंत्र पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हैं और इसमें कई प्रकार की धुनें बनती है। जिसमें खडायत, बांंठड़ा, ढीली नाटी, लालड़ी, भाखली, लाहुली नाटी, टिनकी तथा सजोती आदि शामिल है।
वाद्ययंत्रों की धुन से गूंज उठी पर्यटन नगरी मनाली
