Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
सतगुरु वंदना ने की शुरुआत कार्यक्रम की शुरुआत, मचाया धमाल
वायस ऑफ कार्निवाल के प्रतिभागियों ने भी दिखाया जोश
तूफान मेल न्यूज,मनाली।
राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवाल मनाली की दूसरी सांस्कृतिक सन्ध्या स्टार कलाकार कुलदीप शर्मा के नाम रही। उन्होंने सतगुरु वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की ओर अनेकों गाने गाकर दर्शकों को नचाया। उन्होंने दर्शक दीर्घा के मन पसंदीदा गाने गाकर खूब धमाल मचाया। उन्होंने
लागा ढोलो रा ढमका मेरा हिमचलो बड़ा बांका,
इसा बड़िया जो तुड़का लगाया, शिल्पा शिमले आलिये, दारोगा जी, कुल्लू रिये बम्हणिये, पहाड़ी बंदा, रूमटिये, काला घघरा सियाईके, रोहड़ू जाना मेरी अमिये, कुल्लू मनाली लगा मेला जैसे गाने जाकर दर्शकों को नचाया। कलाकार मनु ने यारा तेरी यारी को मैने खुदा माना, यारों ने मेरे वास्ते क्या कुछ नहीं किया, एहसान मेरे दिल मे तुम्हारा है दोस्तो गाने गाकर दर्शकों को नचाया। उन्होंने मनु रंगशाला के दर्शकों को एक घण्टे तक नचाया। इससे पहले विंटर ओफ कार्निवाल प्रतिभागी मनाली की आंचल ने भी दर्शक नचाए । आंचल ने बुधुआ मामा, नाग देवा रे मेले, हुस्न पहाड़ों का ओ साहिबा गाने गकर दर्शकों का मनोरंजन किया। आकाश ने तेरी मेरी गला हो गई मशहूर, इश्क की शाजिसें इश्क की बाजियां जैसे गाना गाकर दर्शकों को नचाया।हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह दूसरी सांस्कृतिक संध्या में मुख्य अतिथि पहुंचे। उन्होंने मनाली वासियों को विंटर कार्निवाल की बधाई दी। इस अवसर पर मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ मौजूद रहे। कार्निवाल कमेटी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।