प्रकृति व संस्कृति के संगम से स्वर्ग बना मनाली के प्रतिभागियों ने भी दिखाया जोश
तूफान मेल न्यूज,मनाली।
राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवाल में शरद सुंदरियों की प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रहती है। इस बार भी शरद सुंदरियों के जल्बे देखने के लिए मनाली में खूब भीड़ इकठ्ठा हुई है। इस प्रतियोगिता के लिए देश भर की 30 सुंदरियों का चयन हुआ है जिसमें एक सुंदरी की तबीयत खराब हो गई है जबकि एक अन्य व्यक्तिगत कारणों से प्रतियोगिता से बाहर हुई है। अब 28 सुंदरियों में विंटर क्वीन प्रतिस्पर्धा हो रही है। विंटर कार्निवाल के अंतिम दिन 12 बजे किसके सर सजेगा विंटर क्वीन का ताज यह राज उसी दिन खुलेगा। इसके लिए सबको इंतजार रहता है और प्रतियोगिता में भाग ले रही सुंदरियों की धड़कने भी तेज होती है। सुंदरियों का चयन ऑडिशनों के माध्यम से चंडीगढ़,शिमला,कुल्लू व मनाली में हुआ है। आज चयनित युवतियां ने मनु रंगशाला में अपनी सुंदरता का जलबा बिखेरकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। वहीं अंतिम दिन ही विंटर क्वीन से पहले मैन वॉयस ऑफ कार्निवाल का भी चयन होगा। सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धा की श्रेणी में लोक नृत्य समूह गान, हास्य-व्यंग्य , शास्त्री नृत्य, पाश्चात्य नृत्य, फिल्मी नृत्य, एकल गायन प्रतियोगिताओं से मनु रंगशाला सराबोर रही। इस बार राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवाल में उम्मीदों को लेकर आया है। विंटर क्वीन प्रतियोगिता के लिए देश भर आई सुंदरियों ने जहां मनाली के माहौल को यौवन बना दिया है वहीं,मनाली में मौसम ठंडा होने के बावजूद भी पर्यटकों का हुजूम उमड़ पड़ा है। मनाली की चोटियों में हुए बर्फ के श्रृंगार से मनाली स्वर्ग से कम नहीं लग रही है। पर्यटक जहां सुबह के समय स्नो प्वाइंटों पर जाकर मौज मस्ती कर रहे हैं वहीं, दोपहर बाद मनाली के मालरोड़ में विंटर कार्निवाल का भरपूर लुत्फ उठा रहे हैं। पर्यटकों की मानें तो दुनिया का स्वर्ग मनाली ही है। यहां पर पर्यटकों को जहां देशभर की समृद्ध संस्कृति देखने को मिल रही है वहीं, संस्कृति के साथ अद्भुत प्रकृति का संगम हो रहा है। संस्कृति व प्रकृति के इस संगम को देखकर पर्यटक यहां आकर चहक रहे हैं। पर्यटकों के लिए मनाली में हर सुख सुविधा प्रदान हो इसके लिए होटल ऐसोसिएशन व विंटर कार्निवाल कमेटी ने पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं। बहरहाल, मनाली इस वक्त पर्यटकों के लिए स्वर्ग बन गया है। सोलंगनाला की स्की ढलानों पर इस बार बर्फ न होने के कारण पर्यटकों का हुजूम लाहुल-स्पीति के सिस्सू व अटल टनल में उमड़ रहा है। यहां पर पर्यटक जहां स्की का लुत्फ उठा रहे हैं वहीं, पैराग्लाइडिंग, स्नों स्कूटर, बर्फ की खेलों का भी आनंद ले रहे हैं।