तुफान मेल न्युज, बिलासपुर।
जिला बिलासपुर में किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। जहां ऋषिकेश में एक कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार सवार एक महिला की मौत हो गई। जबकि कार चला रही उसकी बेटी घायल हो हुई है। मृतका की पहचान किरण बाला (52) निवासी बारल गांव हमीरपुर के रूप में हुई है। घायल की पहचान तरूणा राणा के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतका किरण बाला ब्लड कैंसर से पीड़ित थी। वह अपनी बेटी के साथ पीजीआई से कीमोथेरेपी करवाकर वापस अपने घर हमीरपुर आ रही थी। इसी दौरान ऋषिकेश के पास पहुंचते ही कार डिवाइडर से टकरा गई और दोनों मां-बेटी घायल हो गई। कार की डिवाइडर से टक्कर की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल ले गए।
जहां पर डॉक्टर ने किरण बाला को मृत घोषित कर दिया। जबकि उनकी बेटी का एम्स में उपचार चल रहा है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू की। डीएसपी राजकुमार ने मामले की पुष्टि की है।
[5:25 pm, 04/01/2024] Neena Gautam Neenu: खुद