यशिका ने केक काटकर अपने साथियों संग मनाया जन्मदिन
तुफान मेल न्युज,आनी:- आनी मुख्यालय में स्थित जिला क्रिकेट अकादमी में आनी. रामपुर. किन्नौर. तथा कुल्लू के होनहार खिलाडी ट्रेनिंग ले रहे हैं। जिसमें स्कूल. कॉलेज छात्रों के अलावा गांव की होनहार बेटियां भी क्रिकेट खेल को अपने जीवन का लक्ष्य बना रही है । आनी में जन्मी बेटी यशिका एक होनहार छात्रा है. जो शिक्षा में तो अव्वल है ही साथ ही अब खेलों में बेहतरीन प्रशिक्षण लेकर अपना कैरियर संवार रही है। क्रिकेट अकादमी के प्रभारी कोच प्रेमपाल ने बताया की आनी में छात्र छात्राएं क्रिकेट का प्रशिक्षण ले रहे हैं। जिसमें आनी के खिलाडी जिला व राज्य स्तर पर टीमों मे खेलकर आगे बढ़ रहे हैं। प्रेमपाल ने सभी खिलाड़ियों को क्रिकेट मे बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए बधाई दी है। उन्होंने कहा कि 10 जनवरी से आनी मे आयोजित होने बाले क्रिकेट के महाकुंभ सिराज कप मे आनी क्रिकेट अकादमी के खिलाडी भी अपना जौहर दिखाएंगे। अकादमी की प्रशिक्षु खिलाडी यशिका क्रिकेट और अन्य खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। शारीरिक शिक्षक
शेरसिह
ने बताया कि बेटी यशिका ने अपना 13 वां जन्म दिवस क्रिकेट अकादमी में अन्य सहपाठियों के साथ बड़ी धूमधाम से मनाया इस अवसर पर क्रिकेट अकादमी के युवाओं में जोश भरा गया। इस अवसर पर क्रिकेट अकादमी प्रभारी प्रेमपाल. रिंकू सिंह. रचना ठाकुर. रोहित शर्मा. शिवराज शर्मा के अलावा आनी क्षेत्र के युवा खिलाडी शामिल हुए।
आनी की बेटियां शिक्षा के साथ साथ क्रिकेट में बढ़ रही आगे
