तुफान मेल न्युज,चंबा।
जिला में चंबा-भरमौर एनएच पर पुलिस टीम ने दो युवकों को 6.09 ग्राम चिट्टा सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की पहचान रिंकू वासी गांव सिंगी और नागेंद्र वासी गांव घराणू के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सदर पुलिस थाना की टीम ने चंबा-भरमौर एनएच पर नाकाबंदी कर रखी थी। जिसके चलते वहां वाहनों की जांच की जा रही थी। इस दौरान वहां से गुजर रही एक कार को जांच के लिए रोका गया। पुलिस टीम को सामने देखकर कार में सवार दोनों युवक घबरा गए। जिसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर उनकी तलाशी ली।
तलाशी के दौरान दोनों युवकों के कब्जे से 6.09 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस की टीम ने दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और उन्हें गिरफ्तार किया। डीएसपी हैडक्वार्टर जितेंद्र चौधरी ने मामले की पुष्टि की है।