तूफान मेल न्यूज,बंजार। बंजार उपमंडल के अन्तर्गत बंजार से सोझा तक चलने वाली हिमाचल पाथ परिवहन की बस सेवा को शुष होकर आनी तक विस्तारित किया गया है। नव बर्ष से पूर्व इस बस के रूट को बढ़ाने व बस की समय सारिणी में बदलाव के आदेश किए गए हैं व आज से यह सेवा शुरू भी कई गई है। परंतु इस बस सेवा के विस्तारीकरण पर सोझा तक के स्थानीय लोगों ने नाराज़गी जताई है। उन्होंने कहा कि सरकार और विभाग को चाहिए कुल्लु से सीधी नई बस लगाई जाए। बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी ने कहा है कि आनी क्षेत्र की जनता की सुविधा के मद्देनज़र यह बस सेवा विस्तारीकरण स्वागत योग्य है, परंतु समय सारिणी में बदलाव के कारण इस बस सेवा को पूर्व में सोझा तक शुरू करने का मूलभूत उद्येश्य ही समाप्त हो गया है। इस बस सेवा की शुरुआत जनता की माँग पर सोझा तक के स्कूली बच्चों व विभिन्न कार्यालयों में काम करने वाले कर्मचारियों को प्रात: लाने व सायंकाल में वापस ले जाने के लिए की गई थी। परन्तु इस बस सेवा के विस्तारीकरण के साथ समय सारिणी बदल कर बंजार सोझा बस लगाने का औचितय ही समाप्त कर दिया गया है। सरकार व विभाग को या तो अन्य बस लगाकर दोनों क्षेत्रों के हितों का ध्यान रखना चाहिए या दोनों क्षेत्रों के लिए समय सारिणी में समन्वय स्थापित कर इस बस को चलाना चाहिए।
आनी के रघुपुर क्षेत्र की जनता के लिए बस सेवा की शुरुआत स्वागत योग्य, परंतु सोझा बस की समय सारिणी मे छेड़छाड़ न करे विभाग: शौरी
