तुफान मेल न्युज, कुल्लू।।
जिला कुल्लू के भुंतर में पंजाब की 22 वर्षीय युवती की मौत हो गई है। मृतका की पहचान अरुणप्रीत कौर निसासी अमृतसर पंजाब के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, अरुणप्रीत कौर अपने दोस्तों के साथ घूमने आई थी और अपने दोस्तों के साथ यहां एक निजी गेस्ट हाउस में ठहरी हुई थी। इस दौरान 29 दिसंबर को अचानक ही उसकी तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उसे उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल लाया गया। जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे चौक मेडिकल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा द्वारा मामले की पुष्टि की गई है। उन्होंने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।