तूफान मेल न्यूज,लारजी।
देखें वीडियो,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
महिलाओं का समाज में बड़ा योगदान,कांग्रेस ने महिलाओं को दिया सम्मान-तेजा ठाकुर -लारजी में महिलाओं को संबोधित करते हुए बोले बंजार कांग्रेस अध्यक्ष
तूफान मेल न्यूज,लारजी।
बंजार महिला कांग्रेस की बैठक को संबोधित करते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बंजार के अध्यक्ष तेजा ठाकुर ने कहा कि महिलाओं का समाज व राजनीति में बड़ा योगदान है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पहली बार बंजार विधानसभा क्षेत्र के केंद्र बिंदु लारजी में हुई महिला कांग्रेस की विशाल बैठक को संबोधित करते हुए जहाँ तेजा ठाकुर ने बंजार महिला कांग्रेस के अध्यक्ष पिंगला भंडारी की की जमकर प्रशंसा की है वही उन्होंने कहा कि भंडारी के नेतृत्व में बंजार में महिला कांग्रेस का कुनबा बढा़ है । ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तेजा ठाकुर ने एक दिन में इतनी बड़ी विशाल बैठक करने पर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष को बधाई दी है और सभी महिलाओ से अपील करते हुए बढ़-चढ़कर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक में शामिल होने का न्योता दिया है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल चुनौती पूर्ण रहा,वाबजूद इसके जनता को सरकार ने आपदा के बाद राहत मैन्युअल को बढ़ाया । उन्होंने कहा कि आशिंक रूप से जिनका नुकसान हुआ है उन्हें एक लाख व जिनका चाहे कच्चा हो या पक्का मकान उसके क्षतिग्रस्त होने पर सात लाख रुपए किए गए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जनता से जो दस गारंटियों का वादा किया था सरकार उस ओर अग्रसर है। सरकार ने सबसे पहले ओपीएस बहाल कर अपनी पहली गारंटी पूरी की है। उसके बाद युवाओं के लिए 680 करोड़ रूपए का स्टार्ट अप फंड से युवाओं को रोजगार कमाने के अवसर प्रदान करवाए। वहीं शिक्षा के क्षेत्र में स्मार्ट स्कूल जिसमें पहली कक्षा से ही बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि वहीं चौथी गारंटी महिलाओं के लिए 1500 की शुरुआत ऐतिहासिक निर्णय हैं। यह गारंटी लाहुल- स्पीति जिले से चरणबद्ध तरीके से शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि एक जनवरी से दो रुपए के हिसाब से गोबर खरीदने का कार्य शुरू होगा वहीं बिडो महिलाओं के बच्चों को उच्च शिक्षा सरकार देगी यह निर्णय भी सराहनीय है। इसके अतिरिक्त एक लाख 67 हजार महिलाओं की पेंशन बढ़ाकर 1200 से 1500 कर दी है।