तूफान मेल न्यूज,औट। जिला मंडी की सिराज विधानसभा क्षेत्र में एक हादसे में जेसीबी ऑपरेटर की दर्दनाक मौत हो गई हैं जबकि दो अन्य घायल हैं। मामला खोलानाल का है जहां गुरुवार रात एक जेसीबी मशीन ढांक से गिर गई। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घालयों को उपचार के लिए जोनल अस्पताल मंडी में भर्ती किया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। घटना की सूचना मिलने पर औट थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
जेसीबी मशीन ऑपरेटर दिनेश कुमार निवासी खोलानाल पंडोह-खोलानाल सड़क पर काम करने के बाद जेसीबी मशीन को सड़क के किनारे पार्क कर रहा था। अचानक जमीन धंसने से जेसीबी मशीन खाई में लुढ़क गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडी सागर चंद ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है
जेसीबी मशीन खाई में गिरी एक की मौत दो घायल
