तूफान मेल न्यूज,शिमला।हिमाचल प्रदेश के शिमला के कोटखाई में देर रात तीन बजे एसडीएम के किचन में आग लग गई। सिलिंडर में आग लगने से किचन में रखा कुछ सामान जल गया है। वहीं एसडीएम कोटखाई अश्वनी कुमार भी झुलस गए हैं।
उन्हें स्वास्थ्य केंद्र कोटखाई ले जाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। एसडीएम को हाथ व पैर में चोट आई है। बीमार होने के कारण एसडीएम देर रात पानी गर्म करने उठे। जैसे ही उन्होंने गैस को ऑन किया तो आग लग गई।
एसडीएम के किचन में लगी आग,झुलसे एसडीएम
