स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह में नवाजे होनहार
तूफान मेल न्यूज,आनी। शिक्षा खण्ड आनी के अंतर्गत सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिनवी में वीरवार को वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम के दौरान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की कुंगश शाखा के शाखा प्रबंधक सचेत शर्मा बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए।
कार्यक्रम के शुरू में स्कूल के प्रिंसीपल राजेश ठाकुर ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर सालभर की गतिविधियों से उपस्थित लोगों को अवगत करवाया।
इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।
वहीं मुख्यातिथि सचेत शर्मा ने शैक्षणिक, खेलकूद और अन्य गतिविधियों में अव्वल रहे स्कूल के होनहारों को पुरस्कृत भी किया।
बॉक्स : ये हुए सम्मानित
शैक्षणिक गतिविधि में जमा दो में प्रथम रहे ऋतुराज और दूसरे स्थान पर रही द्वितीय प्रीति जबकि 10 वीं के प्रथम समय ठाकुर और दूसरे स्थान पर रहे मनीष कुमार को पुरस्कृत किया गया।
इसके अलावा स्कूल के बेस्ट बॉय तीजेंद्र शर्मा, बेस्ट गर्ल रीमा आजाद और निशा ,बेस्ट वालंटियर ऑफ द ईयर भाग चन्द और ज्योतिका, बेस्ट डीसिप्लिण्ड स्टूडेंट्स कविता और हरीश आदि को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत पोखरी के प्रधान भीम सेन ठाकुर,आईजीएमसी शिमला से अधीक्षक सेवानिवृत्त हुए फगनू राम,पूर्व प्रधान एवं समाजसेवी रोशन ठाकुर,शिल्ली जांजा स्कूल के प्रिंसीपल तारा चन्द ठाकुर, स्कूल प्रबंधन समिति सिनवी के अध्यक्ष उत्तम चन्द ठाकुर, स्कूल के प्रवक्ता गोविंद शर्मा, गुप्त राम, अध्यापक पदम सिंह, गरबु राम, महेंद्र शाह, पूर्ण शर्मा, देवी दत्त भूप सिंह सहित अविभावक मौजूद रहे ।
सीसे स्कूल सिनवी में तीजेंद्र बने बेस्ट बॉय और रीमा,निशा बनी बेस्ट गर्ल
