तुफान मेल न्युज,रामपुर।
शिमला के रामपुर में एक फाइनेंस कंपनी स्थानीय लोगों के 3 करोड़ रुपए डकार कर फरार हो गई है।
इस मामले को लेकर चेवांग दोर्जे, सोनू कुमार, रवि बहादुर, अनिता, रवीना, कमला देवी, सुषमा, उमादत्त, पूजा, सोनू कुमारी, अनिता और चंद्र शेखर ने थाना में कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई है।
शिकायत के आधार पर रामपुर पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ितों ने बताया कि कंपनी बीते पांच साल से रामपुर के नजदीक डकोलढ़ में चल रही थी।
उन्होंने बताया कि पिछले 9 महीने से कंपनी ने न तो निवेशकों के पैसे लौटाए और न ही कर्मचारी दोबारा बाजार में पैसों को लेने के लिए आए। उन्होंने बताया कि एक निवेशक की करीब सवा लाख रुपए से ज्यादा की राशि कंपनी के पास बकाया है।