मुख्यातिथि समाजसेवी घनश्याम शर्मा ने बांटे इना
तूफान मेल न्यूज,आनी:- खंड के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खनाग में वार्षिक परितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ समाजसेवी घनश्याम शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि दीप प्रज्वलन करके किया। स्कूल व एस सी सी के सदस्यों ने मुख्यतिथि घनश्याम शर्मा का भव्य स्वागत किया। स्कूल के प्रिंसिपल सुरजीत सिंह ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि खनाग स्कूल में ग्राम पंचायत खनाग .लझेरी के होनहार विद्यार्थी शिक्षा ग्रहन कर रहे हैं। कहा कि आनी ब्लॉक की खनाग स्कूल 1946 से प्राथमिक स्कूल के रूप में खोली गई थी जो आज वरिष्ठ स्कूल बन चुकी है। स्कूल के छात्रों ने शिक्षा व खेलों सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

इस वर्ष 2022 और 2023 में 50 मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया गया । खनाग स्कूल के अव्वल रहे छात्रों में अनिता . वंशिका. नितिका. आंचल वर्मा. तरुण ठाकुर. किशु ठाकुर.अमित वर्मा. अनुषा. अंशुक ठाकुर. मनीषा कुमारी. नरेद्र. निखिल ठाकुर. विजय कुमार. चंदन ठाकुर. अनामिका राणा. पुरषोतम. फूल कुमारी.अनामिका भारती. रमेश राणा. चमन लाल के अलावा खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करने बाले छात्र अमित वर्मा.चेतन ठाकुर. कपिल. रोहित नेगी. अंशुल वर्मा. मुस्कान.स्वीटी.देवकन्या.सुुप्रिया.ज्योतिराज. मीनाक्षी. शिवानी. प्रिया. साक्षी. स्नेहा. सानिया सहित 70 छात्रों को सम्मानित किया गया। मुख्यतिथि समाजसेवी घनश्याम शर्मा ने सम्बोधन में कहा कि सरकारी स्कूल गांव के छात्रों को बेहतरीन शिक्षा प्रदान कर रहे हैं।

यहाँ पर पढ़े विद्यार्थी डॉक्टर .वकील. इंजीनियर . प्रशासनिक अधिकारी के रूप में चयनित होकर सेवाएं दे रहे हैं। सरकारी स्कूलें अब हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। विद्यार्थियों के प्रोत्साहन के लिए केंद्र व राज्य सरकारें अनेक योजनाओं के माध्यम से बेहतरीन कार्य कर रही हैं। उन्होने सभी विजेता छात्रों को सम्मानित होने पर बधाई दी। इस कार्यक्रम में मुख्यतिथि समाजसेवी घनश्याम शर्मा.स्कूल के प्रिंसिपल सुरजीत. एस एमसी अध्यक्ष भगवान ठाकुर. बेलीराम शर्मा . प्रमोद . युवक मंडल के किशोरीलाल ठाकुर. डिग्री कॉलेज आनी पीटीए उपाध्यक्ष जवाहर ठाकुर.रविंद्र ठाकुर.
.मदन लाल. प्रवल ठाकुर. सौरभ कुमार. रंजीत सिंह.गोबिंद सिंह.भागचंद.गुप्त राम.राजेश कुमार.सोमराज. सुरज प्रकाश. उगमराम. तथा राजेश सहित अन्य कई गणमान्य लोग शामिल हुए।
