100 फुट गहरी खाई में जा गिरी बस,बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हुई दुर्घटना

Spread the love

तूफान मेल न्यूज,शिमला।हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में आज सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया। इस दौरान एक बस सड़क से लुढ़क कर गहरी खाई में जा गिरी। हालांकि गनीमत यह रही कि इस दुर्घटना में किसी प्रकार का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। बस में सवार सभी 15 यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार निजी बस शिमला से शोघी की तरफ जा रही थी कि जैसे ही एमएलए क्रॉसिंग के पास पहुंची तो पीछे से आ रहे बाइक सवार ने बस को ओवरटेक करने की कोशिश की। इसी दौरान बाइक चालक बस से टकरा गया।
वहीँ, बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे तकरीबन 100 फीट गहरी खाई में गिर गई। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय बस में 15 यात्री सवार थे जिन्होंने बस को खाई में गिरता देख चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया। वहीं आसपास के लोग भी मौके पर एकत्रित हुए और पुलिस को सूचित किया गया।
सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से बस में सवार 15 यात्रियों को सड़क तक पहुंचाया गया। इस हादसे में कुछ यात्री जख्मी हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए आजीएमसी शिमला पहुंचाया गया है। वही बताया जा रहा है कि इस हादसे में बाइक सवार को भी छोटे लगी है जिस कारण उसे भी अस्पताल में भर्ती किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!