तूफान मेल न्यूज,मनाली।हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी मनाली में एक विदेशी पर्यटक की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। वही पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है साथ ही इसकी जानकारी भी ब्रिटिश दूतावास को दे दी है।
जानकारी अनुसार 63 वर्षीय ब्रिटिश नागरिक पॉल बर्बर विलियम पिछले 9 माह से किराएदार के तौर पर नसोगी पंचायत के सियाल गांव में रह रहा था। बताया जा रहा है कि विदेशी पर्यटक पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहा था।
पर्यटक जब अपने कमरे से बाहर नहीं निकला तो मकान के मालिक देशराज ने अंदर जाकर चेक किया तो देखा कि वह बिस्तर में मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचित किया गया।
सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि विदेशी पर्यटक की मौत हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मनाली में रह रहे विदेशी पर्यटक की मौत,दूतावास को किया सूचित
